UP CRIME: बदायूं के बिल्सी इलाके में युवक के एक तरफ़ा प्यार ने लड़की की शादी तुड़वा दी। इससे परेशान हो कर शुक्रवार की सुबह युवती ने खुदखुशी कर ली। आत्महत्या से पहले उसने 330 शब्दों का सुसाइड नोट लिखा जिसमे उसने अपने 1 साल की प्रताड़ना ज़ाहिर की है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला संख्या तीन निवासी दिलशाद मलिक की 22 वर्षीय बेटी नेहा की शादी धनौली गाँव के जमशेद से तय हुई थी। 24 दिसंबर को लड़केवाले उनके घर आए थे। तभी मोहल्ले के निवासी जुनैद कुरैशी पुत्र नूर समेत उसके परिवार के लोगों ने नेहा और जुनैद के झूठे अफेयर की बात कही जिससे लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया।
इसके बाद से नेहा अवसाद में रहने लगी और शुक्रवार तड़के सुबह 3:30 बजे उसने खुदखुशी कर ली। परिजनों को पता चला तो घर में कोहराम मच गया। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने दिलशाद मलिक की तहरीर पर नेहा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में युवक जुनैद कुरैशी, नूर, खालिद, शबाना, रुखसाना और जुनैद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुसाइड नोट में युवती ने अपनी मौत का ज़िम्मेदार जुनैद समेत उसके परिजनों को ठहराया है। नेहा ने सुसाइड नोट में बताया की उसका जुनैद से कभी कोई सम्बन्ध नहीं रहा। वह 1 साल से उसे परेशान कर रहा था। कुछ दिन पहले ही नेहा ने आत्महत्या का प्रयास किया था लेकिन परिवारवालों ने उसे बचा लिया और आश्वासन दिया की वह उसके साथ हैं। नेहा ने जुनैद को कॉल कर के भी यह बात कही थी की वह खुदखुशी कर लेगी तब जुनैद ने धमकी दी थी कि अगर तूने कुछ किया तो तेरे परिवार को मैं फंसा दूंगा, इसलिए उसने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा।