UP: ट्रेनों की स्लीपर और एसी बोगियों की तरह अब रोडवेज बसों में भी यात्री अपनी बर्थ पर सोते हुए सफर का आनंद ले सकेंगे। रोडवेज प्रशासन ने करीब 150 एसी और नॉन-एसी स्लीपर बसें खरीदने की योजना बनाई है। पहली बार, यात्रियों को स्लीपर बस सेवा रोडवेज द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे रोडवेज की छवि भी सुधरेगी।

जल्द खरीदी जाएंगी स्लीपर बसें:-
रोडवेज प्रशासन जल्द ही एसी और नॉन-एसी श्रेणी में लगभग 150 स्लीपर बसें खरीदने जा रहा है। ये बसें यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव प्रदान करेंगी। इसके साथ ही, सरकार ने कुल 4,353 नई बसों की खरीद के लिए बजट स्वीकृत किया है। इन नई बसों में एसी वॉल्वो, जनरथ, स्लीपर और साधारण बसें शामिल होंगी, जो खटारा बसों की जगह लेंगी।

एसी स्लीपर बसें पहली बार:-
अभी तक रोडवेज केवल नॉन-एसी स्लीपर बसें अनुबंध पर चला रहा था। लेकिन अब पहली बार रोडवेज द्वारा एसी स्लीपर बसें भी चलाई जाएंगी। 150 स्लीपर बसों में लगभग 20 बसें एसी स्लीपर होंगी। यह कदम यात्रियों को बेहतर सेवा और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा बदलाव होगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *