Accident: यूपी के सीतापुर जिले के रेउसा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दो ट्रकों की टक्कर हो गई। यह हादसा सीतापुर-बहराइच मार्ग पर घने कोहरे के कारण हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पास की पुलिस पिकेट को भी नुकसान पहुंचा। एक ट्रक ने पुलिस पिकेट को रौंद दिया, लेकिन गनीमत रही कि सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। टक्कर के कारण सड़क पर जाम लग गया और मार्ग काफी देर तक बाधित रहा।

पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रकों और बिखरे हुए सामान को सड़क से हटवाया। जानकारी के अनुसार, एक ट्रक महमूदाबाद से लकड़ी लेकर तंबौर की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक शाहजहांपुर से आलू लादकर बहराइच जा रहा था। दोनों वाहन रेउसा चौराहे पर कोहरे की वजह से आपस में टकरा गए।

क्रेन की मदद से सड़क साफ करवाई गई:-
टक्कर के बाद एक ट्रक ने सड़क किनारे बनी पुलिस पिकेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सौभाग्य से पुलिसकर्मी पास में नहीं थे, जिससे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हादसे के कारण सड़क पर आलू और लकड़ी बिखर गई, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से सड़क पर बिखरे सामान को हटवाया और यातायात को बहाल किया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *