UP School Holidays: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शीत लहर और कड़ाके की ठंड के कारण जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। इसके तहत, यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालय 31 दिसंबर 2024 को बंद रहेंगे और 1 जनवरी 2025 को ही खुलेंगे।

शीतलहर और सर्दी के प्रकोप को देखते हुए, जिलाधिकारी ने 31 दिसंबर 2024 को सभी विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। इसके बाद, 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2025 तक बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में भी अवकाश रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक विश्व प्रताप ने सभी विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को इस आदेश का पालन करने के लिए निर्देशित किया है। आपको बता दें यह कदम बच्चों और शिक्षकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि वे अत्यधिक ठंड से सुरक्षित रहें।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *