Up Accident: अलीगढ़ में मंगलवार सुबह एक हादसा हो गया जिसमें युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना कस्बा जट्टारी के अलीगढ़-पलवल मार्ग की है। सुबह करीब साढ़े 9 बजे श्री खाटू श्याम मंदिर के निकट बाइक सवार युवक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है की टप्पल के ग्राम खण्डेहा निवासी 19 वर्षीय प्रमोद पुत्र सतवीर जट्टारी से सब्ज़ी लेकर टप्पल के ग्राम खण्डेहा वापस जा रहा था। तभी खाटू श्याम मंदिर के निकट एक ट्रक ने पीछे से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में प्रमोद की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के साथ युवक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने शव को बीच सड़क पर रख के जाम लगा दिया। परिजनों ने मांग की है की टक्कर मार के भागने वाले ट्रक ड्राइवर को पकड़ा जाये और उसपे सख्त कार्यवाई हो।