Weather: दिसंबर के अंत में उत्तर प्रदेश ने पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सामना किया। पिछले तीन दिनों से उत्तर प्रदेश में सर्द पछुआ हवाएं चल रही हैं, जिससे हाड़ कंपा देने वाली ठंड और गलन महसूस की जा रही है। घने कोहरे के कारण मुरादाबाद में दृश्यता मात्र 100 मीटर तक सीमित हो गई है।
मौसम में बदलाव के संकेत:-
मौसम विभाग के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार से प्रदेश का मौसम बदलने की संभावना है। तेज हवाओं के चलते कोहरा छंट सकता है और धूप सतह तक पहुंच सकती है, जिससे दिन के तापमान में वृद्धि हो सकती है।
ठंड का मौजूदा प्रभाव:-
मौजूदा स्थिति को देखते हुए मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में शीत दिवस (कोल्ड डे) की चेतावनी जारी की गई है। तराई क्षेत्रों में घना कोहरा बुधवार को भी बना रहेगा। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पहाड़ों से आ रही उत्तरी पछुआ हवाओं के कारण प्रदेश में गुरुवार तक कड़ाके की ठंड बनी रहेगी। न्यूनतम तापमान में मंगलवार और बुधवार को हल्की गिरावट देखी जा सकती है।
राजधानी लखनऊ का हाल:-
लखनऊ में मंगलवार को भी धूप गायब रही और पूरे दिन कोहरा और ठंडी पछुआ हवाएं चलती रहीं। बुधवार से कोहरा छंटने के आसार जताए गए हैं, जिससे लोगों को राहत मिल सकती है।