लखनऊ: “आज नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत आज 31 दिसंबर 2024 को लखनऊ में नशामुक्त महिला फुल मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में हिमाचल प्रदेश के श्री राज्यपाल महामहिम श्री शिव प्रताप शुक्ला जी ने महिला मैराथन की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर किया. महामहिम राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला जी ने अपने उदबोधन में कहा कि, हिमाचल प्रदेश देवभूमी होने के साथ नशा की भूमि भी बन रही है. जिसका एहसास मुझे भी हुआ मुझे प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान के बाद मैं इस अभियान में शामिल हुआ. जिसके बाद मैंने एहसास किया कि, हिमाचल में लड़का हो या लड़की भी इस नशे के गिरफ्त में है मुझे चिंता हुई कि प्रधानमंत्री जी का संदेश नशामुक्त हो भारत देश की जिम्मेदारी दी उसे मैं कैसे करूँगा लेकिन, आज इस कार्यक्रम में आकर मुझे ख़ुशी हो रही है जिसके बाद मुझे लखनऊ में इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया तो मैं कैसे न आता हमारे प्रधानमंत्री जी ने नशामुक्त भारत का नारा दिया है. जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश हो या उत्तर प्रदेश हो वहां हम कार्य कर रहे हैं. जिसमें महिलाओं का अहम योगदान और साथ है नशा एक सामाजिक बुराई है जिसको ख़त्म करना है. यह अभियान कौशल का नही जन – जन का है. जिसमें हम सब प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कार्य कर रहे है. यह अभियान सबका अभियान है जिसमें सभी लोगों को जुड़ना चाहिए.

नशा छोड़ो खेल खेलों…

जब ये नारा होगा तभी देश प्रदेश नशामुक्त होगा और महामहिम ने नशामुक्त अभियान को शुरू करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री किशोर को शुभकामनायें भी दी. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री गिरीश चन्द्र यादव जी ने कहा कि, मैं खेल विभाग युवा कल्याण की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर को महिला फुल मैराथन के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि, मैं इस कार्यक्रम के उद्देश्य नशामुक्त भारत संकल्प का स्वागत करता हूं. आप जो युवाओं के भविष्य के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इसकी सरकार में भी रूचि है सरकार यवाओं को खेल के आयोजन के जरिये रोजगार से जोड़ रही है जो भी पदक विजेता हैं उनको रोजगार देने का भी काम कर रही है. हमारी सरकार ने युवाओ को खेल के साथ नौकरी देने का कार्य किया है उत्तर प्रदेश में युवाओ को खेल के कोटे से नियुक्ति दी जा रही है. युवाओ को इस अभियान नशामुक्त महिला मैराथन से अच्छा मंच मिला है मैं इस सफल कार्यक्रम के आयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर को बधाई देता हूं और आने वाले समय में खेल से जुड़े अन्य कार्यक्रम के आयोजन कि भी उम्मीद करता हूं.

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कौशल किशोर ने कहा कि, आज की ये महिला मैराथन साल के अंतिम दिन युवाओं को नशा न करना का सन्देश देने के लिए समर्पित है. जिसमें हम यही चाहते है कि, अंग्रेजी नव वर्ष के आयोजन पर लोग शुभकामनायें के सन्देश के साथ लोगों को नशामुक्त रहने का संदेश दे आने वाले समय में हम 9 अगस्त को दिल्ली तक जाएंगे और नशामुक्त अभियान को छेड़ने का आगे भी कार्य करेंगे जो कि, अंग्रेजो भारत छोड़ो की तर्ज पर होगा हम इस कार्यक्रम के आयोजन के जरिये युवाओ को खेल से जोड़ना चाहते है ताकि हमारा युवा हमारा प्रदेश हमारा देश नाशमुक्त हो और हमारे आने वाले दिनों में महिलाओं की साड़ी युक्त मैराथन कराएंगे जो कि साड़ी पहन कर महिलाये दौड़ेंगे जो कि 5 की.मी. तक की होगी और “हम सब का है एक उद्देश्य नशामुक्त हो भारत देश “इस नशामुक्त महिला मैराथन में विजेता रंजना राजपूत एटा यूपी से प्रथम विजेता को 5 लाख का प्राइस मजहर अब्बास जी के द्वारा दिया गया है. द्धितीय स्थान पर सोनिका हरियाणा ने 3 लाख का प्राइज जीता तृतीय स्थान पर रेनू हरियाणा से विजेता रही. जिन्होंने 1.5 लाख का प्राइज जीता आज की इस मैराथन में कुल 53 लड़कियों ने प्राइज जीता बता दें इस मैराथन में कुल 25 लाख का पुरस्कार जनसहयोग से किया गया जिसका नेतृत्व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने किया जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए इस मैराथन में 5000 कई संख्या में रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें 4,500 की संख्या में धाविकायें दौड़ में शामिल हुई साथ ही इस कार्यक्रम में मोहनलालगंज क्षेत्र के विधायक अमरेश कुमार रावत मलिहाबाद की विधायक जय देवी कौशल व एससी मोर्चा के अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष विकास किशोर आशू ,प्रभात किशोर ब्लाक प्रमुख राम कुमार राही,निर्मल वर्मा ,श्याम लाल तूफ़ानी, राजेंद्र लहरी, अनीता रावत, सूरज रावत, जगदंबा त्रिपाठी, शतीश रावत , सदाशिव मिश्रा, शीलू सिंह ,प्रतिमा सिंह , मदन मोहन मिश्रा, ललित मिश्रा, गुड्डू पासवान , माधुरी डॉ अभिषेक यादव (चेयरमैन जीसीआरजी ) अवधेश सिंह,केके अवस्थी ,राजेन्द्र शर्मा इत्यादि रहे!

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *