Raw haldi benefits: भारतीय रसोई में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला मसाला हल्दी है। सब्ज़ी और दाल को हल्दी के बिना अधूरा माना जाता है। हल्दी से खाने का रंग और स्वाद दोनों बढ़ता है। इसमें मौजूद करक्यूमिन नामक पोषक तत्त्व हमारी सेहत के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। कच्ची हल्दी सेहत के लिए अत्यधिक महत्त्वपूर्ण होती है। आइये जानते हैं कच्ची हल्दी के सेवन से मिलने वाले फायदों के बारे में।
1. त्वचा
कच्ची हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो स्किन की पिगमेंटेशन, पिम्पल्स और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं। साथ ही यह त्वचा को नमी प्रदान करता है जिससे स्किन हेल्दी रहती है।
2. पाचन
कच्ची हल्दी के सेवन से पाचन क्रिया में सुधार आता है। यह शरीर के टॉक्सिन्स को क्लीन करने के साथ डाइजेस्टिव सिस्टम में फैट्स ब्रेक करती है।
3. डायबिटीज
कच्ची हल्दी की चाय के सेवन से इन्सुलिन कण्ट्रोल में रहता है। इस चाय से डायबिटीज के मरीज़ों को लाभ मिलता है।
4. इम्यून सिस्टम
कच्ची हल्दी में करक्यूमिन, विटामिन सी, आयरन, और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है जो इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक है।
5. लिवर
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन लिवर की समस्याओं से दूर रखता है। इसके लिए कच्ची हल्दी का सेवन ज़रूर करना चाहिए। हालाँकि डॉक्टर से इसकी सलाह ज़रूर लें।
—————————————————
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसे पाठक की जागरूकता बढ़ने के लिए लिखा गया है। GK NEWS LIVE दी गई जानकारी को लेकर किसी भी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। किसी भी सलाह को अपनाने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करें।