UP: मथुरा में 17 साल के लड़के की अचानक मौत होने से सब हैरान रह गए। दरअसल मामला मथुरा कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहाँ 17 वर्षीय किशोर गिल्ली डंडा खेलते हुए अचानक गिर गया। किशोर के पिता, वनखंडी निवासी गोपाल राजपूत भेलपुड़ी का ठेला लगते हैं। उनकी पत्नी की कोरोना काल में मृत्यु हो चुकी है। सोमवार को सुबह 10 बजे वह बेटी के साथ मिलकर घर पर खाना बना रहे थे। तभी दो बच्चे भागते हुए आये। कहा, उनका बेटा विशाल राजपूत (17) पांचजन्य पेक्षागृह के निकट खाली प्लॉट में गिल्ली-डंडा खेलते समय गश खाकर गिर गया है।
वह तुरंत विशाल को अचेत अवस्था में नज़दीकी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिजनों ने हार नहीं मानी और उसे दो अन्य अस्पताल लेकर गए। हालाँकि निराशा ही हाथ लगी। परिजनों ने चिकित्सा परिक्षण कराए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। परिवारवाले उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक मान रहे हैं।
सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा के मुताबिक आजकल युवाओं की भी हार्ट अटैक से मौतें हो रही हैं। शारीरिक मेहनत करते समय हार्ट अटैक की सम्भावना बढ़ जाती है। अचानक चक्कर खाकर गिरने से दिमाग की नसों में खिचाव के कारण भी मृत्यु हो सकती है।