UP: मदनपुरा क्षेत्र में स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के कपाट बुधवार को खोले गए। इसके साथ ही मंदिर परिसर की साफ-सफाई का कार्य आरंभ कर दिया गया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती रही।
6 जनवरी को इस मंदिर के खोलने की मांग को लेकर सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ता और बंगाली महिलाओं ने शंखनाद किया था। महिलाओं ने प्रशासन से अपील की थी कि जब दस्तावेज़ों से यह साबित हो चुका है कि मंदिर की जमीन नहीं बिकी है, तो पूजा-अर्चना की अनुमति दी जाए। 17 दिसंबर को मदनपुरा के गोल चबूतरा इलाके में स्थित मकान नंबर डी-31/65 के पास यह बंद मंदिर पाया गया था। इसके बाद सनातन रक्षा दल के कार्यकर्ता मंदिर में पूजा शुरू कराने पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने स्वामित्व जांच का हवाला देकर मामला शांत कराया।
हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा किए गए दस्तावेज़ों की जांच में यह प्रमाणित हुआ कि यह मंदिर एक सार्वजनिक स्थल है। हालांकि, मंदिर से सटे भवन को मुस्लिम परिवार को बेचा गया था। बुधवार को अधिकारियों की उपस्थिति में मंदिर का ताला खोला गया। कपाट खुलते ही भक्तों ने “हर-हर महादेव” के जयकारे लगाए। इस दौरान एडीएम सिटी और डीसीपी काशी भी मौके पर मौजूद रहे। मंदिर के भीतर से एक खंडित शिवलिंग पाया गया है। बताया जा रहा है कि यह मंदिर कई वर्षों से बंद था और परिसर में काफी मिट्टी जमा हो चुकी थी। नगर निगम वाराणसी की टीम ने मंदिर की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है।