Lucknow Crime: लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई में पुलिस ने वृंदावन योजना सेक्टर 20 स्थित सीएनजी पंप के पास से एक बाइक सवार को पकड़ा, जिसकी पहचान दिलीप सिंह उर्फ पप्पू के रूप में हुई। वह रायबरेली के भीतरगांव का रहने वाला है और फिलहाल पीजीआई के पिपरौली में रह रहा था। उसकी बाइक की डिग्गी से 1 किलो 10 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं।

दूसरी कार्रवाई में तेलीबाग चौकी पुलिस ने सेक्टर 5 की फल मंडी तिराहे के पास से एक और तस्कर को पकड़ा। बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा उस्मान का रहने वाला मोहम्मद अरमान अपनी बाइक से स्मैक की तस्करी कर रहा था। उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी 100 पुड़िया बनाई गई थीं। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ बक्शी का तालाब और इटौंजा थाने में पशुओं के प्रति क्रूरता का मामला दर्ज है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। दोनों ही आरोपी बाइक से घूम-घूमकर नशीले पदार्थों की बिक्री करते थे। पुलिस ने दोनों की बाइक भी जब्त कर ली हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *