Kannauj News: कन्नौज में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर अचानक से गिर गया। भीषण हादसे में में करीब 35 मजदूर मलबे के नीचे दब गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन बचाव एवं राहत कार्य में जुटा है। हादसे से तीन मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं कई के मरने की आशंका है।
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालय के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुए हादसे में कई लोगों के हताहत होने की अत्यंत दु:खद सूचना प्राप्त हुई हैI
प्रदेश सरकार ने स्थानीय प्रशासन को तत्काल राहत व बचाव कार्य के लिए निर्देश दिए हैं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में…
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 11, 2025
प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, “कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालय के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुए हादसे में कई लोगों के हताहत होने की अत्यंत दु:खद सूचना प्राप्त हुई हैI प्रदेश सरकार ने स्थानीय प्रशासन को तत्काल राहत व बचाव कार्य के लिए निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांतिः”