UP Cabinet: महाकुंभ 2025 की शुरुआत के साथ प्रयागराज में आस्था का संगम देखा जा रहा है, जहां श्रद्धालुओं का भारी संख्या में आगमन हो रहा है। इस दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है—जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक प्रयागराज में हो सकती है। इस बैठक के लिए तिथि अभी तय नहीं की गई है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और यह संभावना जताई जा रही है कि यह बैठक अगले सप्ताह हो सकती है।
प्रयागराज में यह कोई पहली बार नहीं है जब कैबिनेट बैठक हो रही है। इससे पहले 2019 के कुंभ मेले के दौरान भी एक कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमें मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण का निर्णय लिया गया था। इस बार भी महाकुंभ के दौरान योगी सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्य संगम में डुबकी लगाकर इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार, यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक मौनी अमावस्या (21 जनवरी) के आस-पास हो सकती है, जब देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई वीआईपी अतिथियों के महाकुंभ में आने की संभावना है। इस बैठक में यूपी के विकास और जनता से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। प्रशासन और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी में जुटे हैं ताकि यह महत्वपूर्ण बैठक और महाकुंभ के आयोजन में कोई अड़चन न आए।