Monalisa: फुटपाथ पर रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा (Monalisa) को फिल्मों में काम करने का मौका मिला है। फिल्मकार सनोज मिश्रा ने अपनी आगामी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में उन्हें मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम करने का ऑफर दिया है। मोनालिसा और उनके परिवार ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
फिल्म में मोनालिसा का रोल:-
इस फिल्म में मोनालिसा एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी की भूमिका निभाएंगी। फिल्म की शूटिंग अप्रैल से जून के बीच पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न स्थानों पर होगी। इसे अक्टूबर या नवंबर में रिलीज़ करने की योजना है। शूटिंग से पहले मोनालिसा (Monalisa) को तीन महीने तक मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। वर्तमान में मोनालिसा और उनका परिवार मध्य प्रदेश के महेश्वर में रह रहा है, क्योंकि महाकुंभ के दौरान प्रशंसकों की भीड़ की वजह से उन्हें परेशानी हो रही थी। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा और उनकी टीम महेश्वर जाकर मोनालिसा (Monalisa) और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे और वहीं कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग किया जाएगा।
परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे बापस इंदौर जाना पड़ रहा है, हो सका तो अगले साही स्नान तक बापस मिलते हैं, प्रयागराज महाकुंभ में।
सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद 🙏 pic.twitter.com/GiRDmfSsDu
— Monalisa Bhosle (@MonalisaIndb) January 23, 2025
मोनालिसा तक कैसे पहुंचे डायरेक्टर?
सनोज मिश्रा ने बताय की उन्होंने एक न्यूज़ चैनल पर मोनालिसा का इंटरव्यू देखा था। जिसके बाद वह उनसे मिलने प्रयागराज के महाकुंभ पहुंचे। वहां उनकी मुलाकात मोनालिसा के परिवार से हुई और उन्होंने फोन पर मोनालिसा और उनके पिता से बात की। फिल्म में काम मिलने के प्रस्ताव से मोनालिसा और उनका परिवार बेहद खुश और उत्साहित हैं। सनोज मिश्रा के अनुसार, इस फिल्म में काम मिलने से मोनालिसा के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। मोनालिसा की दादी का कहना है कि, यह उनकी पोती की वर्षों पुरानी ख्वाहिश थी जो अब पूरी हो रही है।
मोनालिसा की सादगी पर डायरेक्टर की प्रतिक्रिया:-
सनोज मिश्रा ने कहा कि मोनालिसा की मुस्कान और सादगी ने उन्हें बहुत प्रभावित किया। वह बिना मेकअप के भी सुंदर दिखती हैं और उनमें कोई बनावट नहीं है। उन्होंने बताया कि, बॉलीवुड के अन्य लोग भी मोनालिसा की सादगी और खूबसूरती से प्रभावित हैं और उन्हें फिल्मों में काम देने का विचार कर रहे हैं।
सनोज मिश्रा की अन्य फिल्में:-
सनोज मिश्रा अब तक कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं, जिनमें काशी टू कश्मीर, डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल, लफंगे नवाब, गांधीगिरी, शशांक, गजनवी, और राम की जन्मभूमि शामिल हैं।