UP: अमेठी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह शौच के लिए रेलवे लाइन की ओर गए ग्रामीणों ने जब शव देखा, तो तुरंत बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है, लेकिन चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
यह घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर स्थित मिश्रौली स्टेशन के करीब ठेंगहा पुल के पास की है। सुबह एक अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिलने की खबर फैलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने शव के कपड़ों और अन्य चीजों के आधार पर पहचान करने की कोशिश की, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई होगी। संग्रामपुर थाना प्रभारी संदीप राय ने बताया कि, शव का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और पहचान करना मुश्किल है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।