Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे 4 लोगों की मौत हो गई जबकि दो बुरी तरह से घायल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर एक ट्रैक्टर और बोलेरो में ज़ोरदार टक्कर हो गई जिससे बोलेरो में सवार चार यात्रियों की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है की मामला भदोखर थाना इलाके में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मुंशीगंज बाईपास के पास का है। जहाँ लखनऊ के तेलीबाग में रहने वाले एक परिवार के सदस्य बोलेरो में सवार हो कर बुधवार को होने वाले मौनी अमावस्या स्नान के लिए महाकुंभ जा रहा था। तभी मंगलवार सुबह मुंशीगंज में कान्हा ढाबा के पास यह दुर्घटना हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो में सवार कुल 6 लोगों को अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, लाये हुए लोगों में 3 की पहले से मौत हो चुकी थी जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है जिसमे एक बालक भी शामिल है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।