Raftaar: रैपर रफ़्तार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। अपने गाने से वह लाखों लोगों के दिल पर राज करते हैं। हालाँकि इन दिनों अपने गाने के लिए नहीं बल्कि अपनी शादी के लिए वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। रफ़्तार ने शुक्रवार यानी 31 दिसंबर को अपने करीबी दोस्तों और परिवार के बीच मनराज जवंदा से शादी कर ली है।

रफ़्तार की दूसरी शादी की फोटोज़ सोशल मीडिया के एक्स पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज़ में रफ़्तार और मनराज जवंदा काफी खुश नज़र आ रहे हैं। बता दें की मनराज एक फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस हैं। बीते कई दिनों से दोनों के रिश्ते की खबर सुर्ख़ियों में थी। आखिरकार अब दोनों की शादी की तसवीरें भी आ गई। हालाँकि अभी तक रफ़्तार और मनराज की तरफ से कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

रफ़्तार की पहली शादी 2016 में कोमल वोहरा से हुई। पांच साल की शादी शुदा ज़िन्दगी के बाद 2020 में दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रफ्तार और कोमल के तलाक को जून 2022 में मंजूरी मिली थी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *