Milkipur by-election: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने गुरुवार को रोड शो किया। इस रोड शो को लेकर अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाना इनायतनगर में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला सब-इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: श्रावस्ती: आम के बाग़ में मिला युवक का क्षत-विक्षत शव, इलाके में दहशत
रिपोर्ट के अनुसार, रोड शो के दौरान सरकारी आदेशों का उल्लंघन किया गया था। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में तय सीमा से अधिक वाहनों का इस्तेमाल किया गया और रायबरेली हाईवे की दोनों लेन जाम हो गईं। डिंपल यादव का यह रोड शो कुमारगंज से मिल्कीपुर तक निकाला गया था, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए।