Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिलों के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की संयुक्त टीम ने उत्तर बस्तर-मार डिवीजन में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सर्च अभियान चलाया। इस मुठभेड़ के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है। घटनास्थल से एसएलआर राइफल और अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद हुई हैं। कांकेर एसपी कल्याण एलेसेला के अनुसार, इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना है।
पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि माओवादी संगठन के उत्तर बस्तर-मार डिवीजन के हथियारबंद नक्सलियों की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों को गश्त के लिए भेजा गया था। अभियान के दौरान रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
मुठभेड़ खत्म होने के बाद जब सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की तलाशी ली, तो वहां एक नक्सली का शव, एसएलआर राइफल और अन्य सामग्री मिली। मारे गए नक्सली की अभी पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है।