Balia Double Murder News: बलिया के खेजुरी थाना के मासुमपुर गांव में बीती रात पति-पत्नी का शव घर के बाहर सड़क पर इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस कार्यवाई में जुट गई और शव को कब्ज़े में ले लिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मासुमपुर गांव निवासी श्यामलाल चौरसिया (60) अपनी पत्नी बासमती देवी (55) के साथ घर पर रहते थे। उनका एक बेटा एयरफोर्स में तैनात है जबकि दूसरे की शादी हो चुकी है। रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से दम्पति के बेरहमी से हत्या कर दी। पड़ोसियों ने दोनों को घर के बाहर सड़क पर मृत पाया तो पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ओमवीर सिंह, एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ओमवीर सिंह मुताबिक, दोनों के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। घटना के संबंधित जानकारी उपस्थित पड़ोसियों से ली, लेकिन सभी इस घटना से अनजान रहे। बहरहाल शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *