CM Yogi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की सोच को साकार कर रहे हैं, और यह भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि समाज के हर वर्ग, खासकर गरीबों को विकास और कल्याण का लाभ मिले।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग गरीबों को उन्मूलन के नाम पर केवल खोखले नारों का प्रचार करते हैं, जबकि भाजपा सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर काम कर रही है। इसके साथ ही, महाकुम्भ पर किए गए दुष्प्रचार को लेकर सीएम योगी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए उन लोगों को आड़े हाथों लिया, जो महाकुंभ के बारे में नकारात्मक बातें फैला रहे थे।
सीएम ने यह भी कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, और यह दुनिया के किसी भी देश की आबादी से कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ समरसता और आस्था का संगम है, जहां जाति, धर्म, भाषा, और क्षेत्रीय भेदभाव को खत्म कर सभी श्रद्धालु एक साथ जुटते हैं।
सीएम योगी ने यह भी तंज कसा कि कुछ लोग हमेशा विकास कार्यों में कमियां निकालने में ही रुचि रखते हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि जब नई योजनाओं की शुरुआत होती है, तो कुछ लोग सिर्फ उसकी आलोचना करते हैं, लेकिन जब वही योजनाएं सफल हो जाती हैं, तो लोगों को उसका फायदा होता है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा सहित कई विधायक और नेता मौजूद थे।
ये नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने जीवन भर सरकार का VVIP Treatment लिया है…
ये भारत और सनातन धर्म के विरोध में अपने आप को सदैव खड़ा करते हैं, दुष्प्रचार करते हैं… pic.twitter.com/tb4V5ncruP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 11, 2025