Ranveer Allahbadia Controversy: पॉपुलर यूटूबर रणवीर इलाहाबादिया अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आजकल काफी सुर्ख़ियों में हैं। समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में माता पिता और परिवार को लेकर अश्लील कमेंट करने के बाद से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। इन्ही सब के बीच अब मुंबई पुलिस की टीम रणवीर के घर पहुंची है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने मंगलवार को यूटूबर रणवीर इलाहाबादिया के घर का दरवाज़ा खटखटाया है। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद यूट्यूबर रणवीर, कॉमेडियन समय रैना और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा व शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गईं थी। जिसके ऊपर एक्शन लेते हुए मुंबई पुलिस रणवीर के घर पहुंची है।
दर्शकों के बीच लोकप्रिय रहने वाले रणवीर और समय रैना पर उस एपिसोड के बाद दर्शकों का गुस्सा फूटा है। उनके खिलाफ एक्शन की सख्त मांग की जा रही है। कई नामचीन हस्तियों ने भी रणवीर की टिप्पणी की सख्त आलोचना की है। इस मामले पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को नोटिस जारी किया था। साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी वीडियो हटाने की मांग की थी। जिसके बाद एक्शन लेते हुए वह एपिसोड डिलीट कर दिया है।