लखनऊ: भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों और मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी हैं. एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और देशभर में पिछले 24 घंटे में 4200 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. हालांकि इस दौरान कोविड-19 नए मामलों में कमी आई है और पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले गुरुवार (20 मई) को 2.76 लाख लोग संक्रमित हुए थे.
कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या फिर बढ़ी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4209 मरीजों की मौत (Coronavirus Death) हुई है. इससे पहले गुरुवार (20 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 3874 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. वहीं 19 मई को देशभर में 4529 लोगों की मौत हुई थी, जो महामारी की शुरुआत से सबसे ज्यादा संख्या है.