Celebrity Masterchef: बिग बॉस फेम अर्चना गौतम अक्सर ही सुर्ख़ियों में रहती हैं। अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जानी वाली अर्चना इन दिनों शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं। पिछले हफते उन्होने निक्की तम्बोली के साथ कुकिंग की थी। उनकी डिश टॉप डिश थी जिससे वह पूरे हफ्ते सुरक्षित हो गई थी। हालाँकि एक एपिसोड में अर्चना लेट पहुंची, फराह ने वजह पूछी तो अर्चना ने कहा की उनका ब्रेकअप हो गया है।
अपने ब्रेकअप के बारे में बताते हुए अर्चना फुट-फूटकर रोने लगीं। अर्चना ने कहा की उनके और उनके पार्टनर के बीच बहुत डिस्टेंस आ गया है। यह सुनकर फराह कहती हैं- “अर्चना अगर आपका बॉयफ्रेंड ये नहीं समझ रहा है कि आप दिन रात काम कर रही हो और आप थक गई हो तो उसे नरक में जाना चाहिए। मैं सभी लड़कियों से कह रही हूं। ”
वहीं, शो के फेमस शेफ रणवीर बरार कहते हैं- जिसको जो मिलना होता है ना वो उसको मिल जाता है। अर्चना ये याद रखना तो कभी खुशी में ज्यादा खुश और गम में ज्यादा दुखी मत होना। अगर लिखा होगा न तो मिल जाएगा, नहीं लिखा होता नहीं मिलेगा। बता दें कि शो को फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना जज कर रहे हैं।