Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के मौके पर अस्सी से दशाश्वमेध घाट तक श्रद्धालुओं की भीड़, हर ओर शंख, घंटा घड़ियाल और हर- हर महादेव की गूंज सुनाई देती रही। काशी में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। इस दौरान घाटों पर रह रहे साधू संतो के साथ सेल्फी लेकर पर्यटकों ने इस यादगार पल तस्वीरों में कैद कर लिया।

महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी में शिवभक्तों की लम्बी कतारें लगी हैं। अस्सी से दशाश्वमेध तक करीब 20 घाटों पर दुनिया भर से आए पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु और पर्यटकों की भीड़ जुटी है। जहाँ कुछ भक्त बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर लौट गए वहीं कुछ बोटिंग करने घाट चले गए। इस दौरान वीआईपी कल्चर देखने को मिला, कई भक्तों ने लम्बी लाइन से बचने के लिए घाट पर ही महंतो के साथ रुद्राभिषेक कर बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की।

सबसे विहंगम नज़ारा हरिश्चंद्र घाट से लेकर केदार घाट के बीच देखने को मिला जहाँ अखाड़ों के नागा साधु लोगों को रोक कर भस्मी और प्रसाद बांट रहे थे वहीं कई तेज़ म्यूजिक पर झूमते हुए भी नज़र आए। कई विदेशी महिला साध्वी घाटों पर तसवीरें खींचती भी नज़र आईं। इसी बीच ललिता घाट पर नागा साधुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *