Raebareli: रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के नेवादा पट्टी मजरे धीरनपुर गांव निवासी राजभान यादव की 13 वर्षीय बेटी प्रिया यादव गंगा में स्नान के दौरान डूब गई। घटना के बाद पुलिस और गोताखोर गंगा में उसकी तलाश कर रहे हैं।
बुधवार सुबह प्रिया अपनी मां अनसुईया देवी के साथ शिवरात्रि के अवसर पर परशुराम घाट शिव मंदिर के पास गंगा स्नान के लिए गई थी। नहाते समय वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। बेटी को डूबता देख मां अनसुईया देवी ने शोर मचाया, लेकिन उस समय घाट पर बहुत कम लोग मौजूद थे। देखते ही देखते प्रिया पानी में समा गई।
घटना की सूचना मिलते ही गदागंज और डलमऊ पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों को बुलाकर बच्ची की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी गदागंज बालेंदु गौतम ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और जल्द ही बच्ची को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।