Politics: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक हरिभूषण ठाकुर द्वारा होली के दिन मुस्लिम समुदाय को घरों से बाहर न निकलने की अपील के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने इस बयान की कड़ी आलोचना की, जिसके बाद यह मामला यूपी की राजनीति में भी गरमा गया है।

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रविकिशन की प्रतिक्रिया:-
गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रविकिशन ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में चुनाव नजदीक हैं, और इसी कारण ऐसी बातें उठाई जा रही हैं। उन्होंने कहा, “अब तक हर साल होली शांति और प्रेम से मनाई जाती रही है। लेकिन जब चुनाव आते हैं, तो विपक्षी दल माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। उन्हें पता है कि बिहार में उनकी स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी है। वहां भाजपा, नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है।”

तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी का पलटवार:-
इस पूरे घटनाक्रम पर आरजेडी ने बीजेपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, “सभी इंसानों का खून एक समान होता है। भगवान ने सबको बराबर बनाया है। बीजेपी के लोग संस्कारहीन हैं, इसलिए ऐसी बातें करते हैं। देश और दुनिया देख रही है कि इनके नेता किस तरह के बयान दे रहे हैं।”

राबड़ी देवी ने सवाल उठाया, “हिंदू सड़कों पर आ सकते हैं, तो मुसलमान क्यों नहीं? आखिर मुसलमानों ने क्या गलत किया है?” उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि, “हमारे समय में हर धर्म और जाति के लोग मिल-जुलकर रहते थे। सभी को बराबर सम्मान दिया जाता था। हिंदू-मुस्लिम साथ मिलकर त्योहार मनाते थे।”

आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव का हमला:-
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधायक हरिभूषण ठाकुर के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “ऐसा बयान कोई कैसे दे सकता है? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहाँ हैं? जब महिला विधायक ज़मीन से जुड़े मुद्दे उठाती हैं, तो उन्हें डांटने में देर नहीं लगती। लेकिन क्या बीजेपी विधायक के इस बयान पर मुख्यमंत्री उन्हें फटकार लगाएंगे?” उन्होंने आगे कहा कि, “जेडीयू अब पूरी तरह बीजेपी के रंग में रंग चुकी है। समाज में ज़हर फैलाने वालों पर मुख्यमंत्री को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अगर उनमें हिम्मत है, तो इस बयान के लिए विधायक से सदन में माफ़ी मंगवाएँ। सिर्फ कुर्सी बचाने में ही मत लगे रहिए।”

आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार का आरोप:-
आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार ने भी बीजेपी विधायक के बयान की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि, “बीजेपी इस तरह की बयानबाज़ी कर राज्य में दंगे भड़काना चाहती है। होली का त्योहार नजदीक है और ये चाहते हैं कि दंगे हों, इसलिए ऐसे भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं। बीजेपी का असली एजेंडा यही है, और ये बयान आरएसएस की सोच का नतीजा है।”

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *