West bengal: पश्चिम बंगाल में हाल ही में लागू किए गए वक्फ संशोधन कानूनों को लेकर कई जिलों में विरोध तेज हो गया है। मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। बंगाल पुलिस का कहना है कि जंगीपुर के सुती और शमशेरगंज क्षेत्रों में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

विरोध प्रदर्शन ने लिया उग्र रूप:-

ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा शुरू किए गए ‘वक्फ बचाव अभियान’ के तहत शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आह्वान किया गया था, लेकिन प्रदर्शन जल्द ही उग्र हो गया। मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना और मालदा जिलों में हिंसा की घटनाएं सामने आईं। जंगीपुर और सुती में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-12 को जाम करते हुए वाहनों को आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर पथराव किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। अब तक 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, वहीं तीन प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की सूचना है। प्रभावित इलाकों में एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

अन्य इलाकों में भी अशांति:-

डायमंड हार्बर के अमतला चौराहे पर भीड़ ने एक पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचाया। वेस्टर्न रेलवे के अनुसार, अजीमगंज-न्यू फरक्का सेक्शन में धुलियानगंगा स्टेशन के पास प्रदर्शनकारियों ने दोपहर करीब 2:46 बजे रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। मुर्शिदाबाद की हिंसा पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार या तो अराजकता रोकने में विफल है या फिर जानबूझकर चुप है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या राज्य सरकार इस तरह की हिंसा को मूक समर्थन दे रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *