Kesari Chapter 2 Box Office Day 1: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पहले दिन इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन उम्मीदों के मुताबिक फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
पहले दिन का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘केसरी चैप्टर 2’ ने अपने ओपनिंग डे पर भारत में करीब ₹6.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों की तुलना में यह आंकड़ा थोड़ा कमज़ोर माना जा रहा है। फिल्म को लेकर फैंस में अच्छी खासी चर्चा थी, लेकिन ग्राउंड लेवल पर इसका असर बॉक्स ऑफिस पर वैसा नहीं दिखा।
फिल्म की कहानी और रिस्पॉन्स
फिल्म सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई के बाद की कहानी पर आधारित है। अक्षय कुमार एक बार फिर दमदार लुक और जोशीले डायलॉग्स के साथ पर्दे पर नज़र आए हैं। हालांकि, समीक्षकों और दर्शकों की राय मिली-जुली रही। कुछ लोगों को फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले कमजोर लगा, जबकि एक्शन और देशभक्ति के सीन ने तारीफ बटोरी।
वीकेंड पर बढ़ सकती है रफ्तार
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है। खासकर रविवार को छुट्टी का फायदा फिल्म को मिल सकता है। अब देखना ये होगा कि क्या ‘केसरी चैप्टर 2’ अक्षय कुमार की हिट फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना पाएगी या नहीं।
अक्षय कुमार के लिए बड़ा दांव
‘केसरी चैप्टर 2’ अक्षय कुमार के लिए एक अहम फिल्म है क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई थीं। ऐसे में इस फिल्म का अच्छा करना उनके करियर के लिए बेहद जरूरी माना जा रहा है।