UP: गोंडा जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 44 वर्षीय महिला अपने होने वाले दामाद के साथ अचानक लापता हो गई। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने खुद से दोनों की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर महिला के पति ने 27 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, लेकिन कई दिनों तक महिला और युवक का कोई पता नहीं चला। इस बीच दोनों बस्ती जिले के दुबौलिया थाने पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी। महिला ने बताया कि, वह 25 अप्रैल को युवक के साथ अपनी मर्जी से गई थी। पुलिस भी इस खुलासे से हैरान रह गई।
दुबौलिया थाने की पुलिस ने तत्काल खोड़ारे थाने को सूचना दी और दोनों को वहां की पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पूछताछ के दौरान महिला ने अपने फैसले पर पछतावा जताया और अब वह अपने पति के साथ वापस रहने की इच्छा जाहिर कर रही है। थानाध्यक्ष के अनुसार, जिस युवक के साथ महिला गई थी, कभी उसकी बेटी का रिश्ता उसी युवक से तय हुआ था, जो बाद में टूट गया था। फिलहाल दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और मामला शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है।