लखनऊ: भारत के उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के ट्विटर पर निजी अकाउंट से ब्लू टिक हटने से हड़कंप मच गया है. ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू के ट्विटर हैंडल से Blue Tick हटाते हुए इसे अनवेरिफाइड कर दिया है. ये वाकया सामने आते ही Twitter लोगों के निशाने पर आ गया. भाजपा नेता सुरेश नाखुआ ने सवाल करते हुए कहा, ‘ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के हैंडल से क्यों ब्लू टिक हटाया? यह भारत के संविधान पर हमला है.
जानकारी के मुताबिक, माइक्रोब्लॉगिंग साइट और केंद्र के बीच विवाद गहराता जा रहा है. सोशल मीडिया की नई गाइडलाइंस लागू नहीं करने को लेकर पिछले दिनों जमकर बवाल मचा था, जिसके बाद कंपनी ने नई गाइडलाइंस मान ली थी. इसी बीच कंपनी ने उपराष्ट्रपकि के Twitter हैंडल से ब्लू टिक हटाकर एक और विवाद को जन्म दे दिया है.