लखनऊ। कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में मक्का के खेत में अचेत और घायल अवस्था में बच्ची मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची के नाजुक अंगों से भी खून निकल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को रात के समय मारपीट कर अचेत अवस्था में खेत में फेंका गया है। ग्रामीण बच्ची के साथ कोई अनहोनी होने का भी कयास लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालत नाजुक होने के चलते बच्ची कुछ भी नहीं बता पा रही है।

क्या है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ला में शुक्रवार को मक्का के एक खेत में अचेत व घायल अवस्था में नौ वर्षीय बच्ची के मिलने से सनसनी फैल गई। खेत पर गए ग्रामीणों ने घायल अवस्था में बच्ची को पड़ा देख पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्ची को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें: प्रदेश के इन जिलों में तीन दिन तक हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी

सीओ ने घटना की ली जानकारीमामले की सूचना मिलते ही सीओ सदर शिव प्रताप सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एक नाबालिग बच्ची के गन्ने के खेत पड़ी मिलने की जानकारी मिली थी। बच्ची को मेडिकल चेकअप व इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बच्ची डरी हुई है। वह कुछ भी बताने में असमर्थ है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *