लखनऊ। राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज में थोड़ी सी बारिश क्या हुई नगर निगम की पूरी पोल ही खुल गई। चारों ओर की सड़के पानी-पानी हो गईं। श्याम विहार कॉलोनी के भीतर जलभराव की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। चारों ओर पानी की वजह से स्थानीय अपने घर से निकल नहीं पा रहे हैं। इस कॉलोनी की आबादी करीब 40 हजार के आस-पास है। इसके बावजूद न ही नगर निगम की ओर से सुविधाएं पूरी हो पाईं हैं और न ही सरकार के वायदे पूरे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: शर्मनाकः पिता के दोस्त ने मासूम के साथ किया दुष्कर्म, हालत नाजुक
लोगों का कहना है कि पिछले सात-आठ सालों से हम लोग हर साल ऐसी समस्याओं का सामना करते हैं। कई बार की शिकायत के बाद स्थानीय विधायक नीरज बोरा और पार्षद जगलाल यादव यहां आए, लेकिन सिर्फ आश्वासन देने के सिवा उन्होंने कुछ नहीं किया। लोगों का कहना है कि उनकी ये समस्या दूर होनी चाहिए ताकि यहां जलभराव न हो। इसके साथ ही यहां पर लाइट के खंभे तक पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं। स्ट्रीट लाइटें भी नहीं लगाई गई हैं। रात के अंधेरे में कीचड़ पानी के बीच से निकलने समय ये डर लगा रहता है कि कहीं गिरकर हाथ पैर न टूट जाए। फिलहाल इस पूरे मामले पर नगर निगम जोनल ऑफिसर राजेश सिंह से मिली जानकारी में बताया गया है कि आपके माध्यम से श्याम बिहार कॉलोनी की ये समस्या बताई गई है। हम बहुत जल्द ही वहां के नाली की साफ-सफाई करवा देंगे। इसके साथ ही मरम्मत का भी काम करा दिया जाएगा।http://GKNEWSLIVE.COM