लखनऊ। बलरामपुर जिले की पुलिस ने गैंगरेप में आरोपी 15,000 रुपये के इनामी ग्राम विकास अधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की थी और एसपी ने अभियुक्त पर 15 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन में बलरामपुर पुलिस ने गुरुवार को रेहरा थाना क्षेत्र के वन डिपो गोंडा रोड से अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम विकास अधिकारी पद पर तैनात था। घटना में शामिल चार अभियुक्तों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

4 अभियुक्तों को पहले ही किया था गिरफ्तार
घटना के तत्काल बाद गठित टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था। अभियुक्तों में रेहरा विकाखण्ड के एक पंचायत सेक्रेटरी, एक ग्राम विकास अधिकारी, एक ऑडीटर और दो रोजगार सेवक शामिल हैं। एएसपी अरविंद मिश्रा ने बताया की गैंगरेप में शामिल एक अभियुक्त फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने 15,000 का इनाम घोषित कर रखा था, जिसे रेहरा बाजार के वन डिपो के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। यह पुलिस टीम की बड़ी सफलता है। इनाम की राशि इन्हें प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें: मस्तीपुर के ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण

8 अप्रैल को हुई थी घटना
8 अप्रैल 2021 को रेहरा थाना क्षेत्र के कस्बे में एक महिला के साथ 5 पंचायत कर्मियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। एक पंचायत सेक्रेटरी अपनी महिलामित्र को उसके घर छोड़ने के बहाने अपने सहकर्मी के कमरे पर ले गया। जहां उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। नशे में होने पर उसके साथ बारी-बारी से सभी लोगों ने रेप किया था।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *