बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर के 730 राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दरअसल, शिवानगर गांव के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सामने आ रही कार से जा टकराई, जिसके चलते एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में पिता और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानिए क्या है मामला
सड़क हादसे को लेकर गोंडा के कोतवाली देहात ग्राम पंचायत के रौतावां निवासी सुखदेव यादव ने बताया कि, वो अपने परिवार के साथ कार से सवार होकर देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर दर्शन करने गया था। जहां से वापस गोंडा के लिए लौट ही रहा था कि, अचानक सामने से आ रही बस ने उसकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते कार में सवार सभी यात्री घायल हो गये। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
इलाज कर रहे डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है। जिनके नाम 45 वर्षीय पिता जगदंबा प्रसाद और 20 वर्षीय बेटा शिवसहाय है। घटना मामले की सूचना पाकर पहुंचे सीओ ललिया ज्योतिश्री ने घटना स्थल की जायजा लेकर दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमॉटम के लिेए भेज दिया है। इसी के साथ ही पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।