लखनऊ। 26 जून को गाजीपुर बॉर्डर पर होने वाली किसान महापंचायत में किसान शामिल होने के लिए लगातार दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर के लिए मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा से किसान रवाना हो गए। कृषि कानून के विरोध में चल रहे इस आंदोलन को धार देने के लिए किसान लगातार प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत इस पूरे आंदोलन को लीड कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: देश में बढ़ रहे डेल्टा प्लस वैरियंट के मामले,अब हर हफ्ते होगी मीटिंग

गौरव टिकैत ने कहा कि यूपी में भारतीय किसान यूनियन विधानसभा चुनाव से दूर रहेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि नरेश टिकैत, राकेश टिकैत और गौरव टिकैत चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनका सारा ध्यान किसानों की लड़ाई लड़ने में है। जब तक सरकार नए कृषि कानून को वापस नहीं ले लेती।तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। भाकियू जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ने आरोप लगाया कि 4 दिन पूर्व ट्रैक्टर रैली की सूचना दी गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सहयोग नहीं किया गया। साथ ही टोल पर और किसानों के ठहरने की जगह भगवती कॉलेज में आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था का अनुरोध किया गया था। रात 8 बजे तक कोई व्यवस्था नहीं की गई। इससे नाराज होकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल को फ्री करा दिया।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *