नई दिल्ली। बिग बॉस 14′ के घर में जल्द ही एक नए मेहमान की एंट्री होने वाली है। हरियाणा की भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट अब टीवी शो बिग-बॉस के घर में दिखेंगी। फोगाट ने बिग बॉस में आने के बाद कहा है कि वो दर्शकों के एंटरटेनमेंट में कमी नहीं आने देंगी। सोनाली फोगाट टिकटॉकर के तौर पर मशहूर हुई थीं। इसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गईं और 2019 में भाजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ी थीं। भाजपा में शामिल होने के बाद बाजार समिति के एक कर्मचारी से मारपीट को लेकर वो विवादों में रही थीं। आज या कल दिखेंगी बिग बॉस में बिग बॉस 14 के फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम से सोनाली की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में पीली साड़ी में सोनाली फोटागट घर में एंट्री करती हुई दिखाई दे रही हैं और घर के लोगों से मिल रही हैं। सोनाली फोगाट आज या मंगलवार के एपिसोड में बिग बॉस के घर में दिख सकती हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी में बड़ा हादसा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार में लगी भीषण आग, 5 जिंदा जले, मौत
टिकटॉकर से बनीं नेता, भाजपा में हुईं शामिल सोनाली फोगाट ने टिकटॉक पर अपने वीडियो को लेकर काफी लोकप्रियता हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा। हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था। जिसमें वह हार गई थीं। इस साल जून में सोनाली फोगाट उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में सोनाली फोगाट हिसाल मार्केट कमिटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को चप्पल से पीटती दिख रही थीं। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी।https://gknewslive.com