लखनऊ। इन दिनों बालों को घना दिखाने के लिए फॉल्स एक्सटेंशन्स का भी जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन रोजाना इसे लगाने से बाल टूटते हैं, साथी ही पतले और कमजोर हो जाते हैं। पोनीटेल गो टू स्टाइल में से एक है, जो हर ड्रेस के साथ बिल्कुल परफेक्ट सूट हो जाता है। रोजाना टाइट पोनीटेल से आगे के बाल झड़ने लगते हैं और माथा और भी बड़ा दिखने लगता है। ऐसे में रोजाना पोनीटेल बनाने से बचें।
टाइट ब्रेड्स भी खूब बनाई जाती है। वॉटरफॉल ब्रेड्स, रिवर्स ब्रेड्स जैसे और भी स्टाइल में बालों को लुक तो परफेक्ट मिल जाता है, लेकिन इसके कारण बालों का खूब नुकसान पहुंचता है। गर्मी में बाल सबसे ज्यादा परेशान करते हैं। ऐसे में महिलाएं अक्सर बालों को इकट्ठा कर, टाइट बन बना लेती है। ऐसे में जब शैम्पू करने के लिए बाल खोलते हैं। बाल बहुत टूटते हैं और सप्लिटेंट की समस्या होती है। ऐसे में घर में अगर आप जूड़ा बनाती हैं तो थोड़ा लूज बनाएं।http://GKNEWSLIVE.COM