लखनऊ। सहारनपुर जिले के पहाड़ों पर होने वाली बारिश घाड़ क्षेत्र में आफत का सबब बन रही है। शिवालिक पहाड़ियों में हुई भारी बारिश से क्षेत्र की बरसाती नदियों में उफान आ गया है। सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हिंडन नदी के तेज बहाव में बह गई, जबकि नदी की मझधार में फंसे श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर बमुश्किल बचाया गया। उधर सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु भी नदी में पानी आने के कारण घंटों फंसे रहे।
यह भी पढ़ें: प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मामले की जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, सहारनपुर की तहसील बेहट का इलाका घाड़ क्षेत्र कहलाता है। यहां बरसाती नदियों का जाल बिछा हुआ है और शिवालिक पहाड़ियों में होने वाली बारिश से घाड़ क्षेत्र की नदियों में बाढ़ आ जाती है। रविवार को दिल्ली पुलिस के एक जवान सहित कुछ श्रद्धालु सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे जसमोर-सुंदरपुर मार्ग पर नौरंगपुर के पास से बहने वाली हिंडन नदी में पहुंचे तो नदी में अचानक आई बाढ़ में उनकी कार फंस गई। श्रद्धालु किसी तरह कार से बाहर निकले और नदी के बीच में बने एक छोटे से टापू पर फंस गए जबकि उनकी कार नदी के तेज बहाव में बह गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर पांचों श्रद्धालुओं को सकुशल बाहर निकाल लिया।https://gknewslive.com