लखनऊ। सहारनपुर जिले में एक अजीबों-गरीब नजारा देखने को मिला। जहाँ बहुजन समाज पार्टी में उस वक्त दो फाड़ हो गई, जब जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन से पहले जनपद के चार जिला पंचायत सदस्य गायब हो गए। शनिवार को पार्टी द्वारा अध्यक्ष पद के लिए घोषित प्रत्याशी के बेटे एवं बसपा नेता नवीन खटाना ने न सिर्फ हंगामा कर दिया, बल्कि प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड नरेश गौतम और जिला अध्यक्ष योगेश कुमार के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान प्रत्याशी समर्थकों और बसपा नेताओं के बीच जमकर लात-घूंसे और जूते-चप्पल चले। वहीं जमकर हुई हाथापाई में उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष के कपड़े भी फट गए।

यह भी पढ़ें: आगरा: नशीली चाय पिलाकर सहपाठी ने छात्रा से रचाई झूठी शादी, FIR दर्ज

बसपा नेताओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नौबत यहां तक आ गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा। हालांकि किसी नेता की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है, जिसके बाद हाईकमान के आदेश पर बसपा नेता नवीन खटाना को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से निष्काषित किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन के दिन बसपा नेताओं के बीच हुई मारपीट जहां जिले भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं आपसी फूट से बीजेपी प्रत्याशी को फायदा मिलता नजर आ रहा है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *