लखनऊ। विभूति खंड थाने में दर्ज फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी पर ओमेक्स हाइट्स निवासी ज्योतना चौहान ने अपने साथ हुई ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, रोहित वीर सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले की विवेचना पुलिस द्वारा अब काफी तेज हो चुकी है। शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा की भूमिका भी अब इस करोड़ों की ठगी के मामले में सामने आ रही है। बताया गया है कि हजरतगंज पुलिस ने एक महीना पहले ही शिल्पा शेट्टी की मां को नोटिस भेज दिया था, लेकिन विभूति खंड में दर्ज मुकदमे पर डीसीपी पूर्वी की एक विशेष टीम अलग से जांच करने के लिए रविवार को मुंबई पहुंच गई है। पूर्वी जोन की पुलिस नोटिस तामील कराने के साथ ही मामले की जांच कर पूछताछ भी करेगी। अंदेशा लगाया जा रहा है कि पुलिस विवेचना में शिल्पा शेट्टी व उनकी मां सुनंदा शेट्टी की भूमिका स्पष्ट होने पर दोनों की गिरफ्तारी भी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: अंधविश्वास की मिली सजा: झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई मासूम की जान
मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला लखनऊ के दो अलग-अलग थाना में दर्ज किया गया था। पीड़ित का आरोप था कि शिल्पा शेट्टी व उनकी मां सुनंदा शेट्टी ने स्किन सैलून व स्पा नाम से एक कंपनी खोली थी। कंपनी खोलने के बाद इस कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों ने कई लोगों से संपर्क किया और उनसे सेंटर देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की गई थी। इसी मामले में ओमेक्स हाइट्स के रहने वाले ज्योत्सना चौहान ने विभूति खंड में तो रोहित और वीर सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में ओमेक्स हाइट्स के रहने वाले ज्योत्सना चौहान ने बताया था कि पिछले साल उनके द्वारा यह मुकदमा विभूतिखंड थाने में दर्ज कराया गया था। आरोप था कि उनसे वेलनेस सेंटर खोलने के नाम पर दो बार में करीब ढाई करोड़ रुपये वसूले गए थे। सेंटर खोलने के लिए कंपनी द्वारा ही उनको सामान भेजा गया था। इसके बदले में उनसे इस कंपनी के अधिकारियों ने करोड़ों रुपये वसूले थे। सेंटर का उद्घाटन फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी या किसी सेलिब्रिटी द्वारा किया जाएगा, लेकिन समय से पहले ही वह लोग इस वादे से भी मुकर गए थे।https://gknewslive.com