लखनऊ। कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के हयातनगर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुटी है।

बता दें, छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के हयातनगर गांव निवासी निरंजन दिल्ली में रहकर मिस्त्री का काम करता है और परिवार का पेट पालता है। उसकी पत्नी संतोषी (33) अपने पांच बच्चों के साथ गांव में अकेली रहती थी। मामूली विवाद के चलते संतोषी ने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शव को फंदे पर लटकता देख मृतका के बेटों ने ग्रामीणों को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का आदेश-हाईकोर्ट की इजाजत के बिना सांसदों, विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले नहीं होंगे वापस

मृतका के पुत्र लखन ने बताया कि मंगलवार को मां का परिवार के ही कुछ लोगों के साथ भैंस बांधने को लेकर विवाद हुआ था। परिवार के ही धर्मपाल उनकी पत्नी व बेटी ने घर में घुसकर मां के साथ मारपीट भी की थी। जिससे नाराज होकर मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के पति को फोन पर मामले की जानकारी दी। सिंकदरपुर चौकी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने मामला संज्ञान में न होने की बात कहकर फोन काट दिया।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *