लखनऊ। रायबरेली जिले में बुधवार की देर शाम पान की दुकान पर खड़े एक अधेड़ को उसी के गांव के एक युवक ने गोली मार दी। फायरिंग की आवाज पर आस-पास मौजूद लोग मौके से भाग खड़े हुए और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को ईलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: शौचालय की टंकी में गिरे सफाईकर्मी को बचाने उतरे 3 सगे भाई, कर्मचारी समेत 1 भाई की मौत
जिले की ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ऊंचाहार सलोन मार्ग स्थित मनीराम पुर गांव निवासी शम्भू प्रसाद कल देर शाम शारदा सहायक नहर पुल के पास एक पान की गुमटी पर खड़ा था। आरोप है कि गुमटी की पीछे से उसी के पड़ोस में रहने वाला दिलीप वहां पहुचा और उसने शम्भू पर अवैध तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही शंभू मौके पर ही गिर पड़ा। ये देख आस-पास मौजूद लोग वहां से भाग खड़े हुए। हमलावर भी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को इलाज के लिए सीएचसी ऊंचाहार पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश की जा रही है।https://gknewslive.com