लखनऊ। महोबा जिले में कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की हत्या व भ्रष्टाचार का आरोपी आईपीएस मणिलाल पाटीदार का 11 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन को अब-तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। ऐसे में एसटीएफ व पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोपी मणिलाल पाटीदार की गिरफ़्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पुलिस की कई टीमें गठित की गई है। इतना ही नहीं आरोपी पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें: सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, 5 घायल
बता दें कि जिले के पूर्व एसपी का फ्लैट, जमीन और दुकान समेत कई अचल संपत्ति चिह्नित की गई है, लेकिन कुर्की नहीं हो सकी है। पुलिस ने केवल उसके घर से गृहस्थी से जुड़े 52 सामान को ही कुर्क किया है। पुलिस के साथ ही एसटीएफ टीमों की नाकामी को लेकर विभाग में ही कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि मणिलाल अगर पुलिस अधिकारी न होता तो शायद गिरफ्त में आ जाता है। https://gknewslive.com