लखनऊ। वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास बने टैंक में बुधवार देर रात स्थानीय लोगों ने दो मजदूरों को मरते-मरते बचा लिया। बता दें सीवर चैंबर मेनहोल में मजदूरों द्वारा खुदाई के दौरान पाईप लाइन में फावड़ा लगने से अचानक पानी तेजी से आने लगा। फिर मिट्टी अंदर की तरफ धंसने लगी। जिसके बाद निर्माणाधीन टैंक में पानी भर गया और मजदूर डूबने लगे थे। स्थानीय लोगो ने मौके पर ही रस्सी फेंक कर दोनों को बचा लिया।
यह भी पढ़ें: उन्नाव: महिलाओं को मिला श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ, तो नहीं रहा खुशी का ठिकाना
जानकारी के मुताबिक, दोनों ही मजदूर मुरादाबाद के मनोज कुमार और नौगढ़ के रमेश कुमार को बचा लिया गया है। जिम्मेदार ठेकेदार से आज पूछताछ की जायेगी। वहीं स्थानीय लोगो ने सेफ्टी टैंक चेंबर बनने का विरोध भी शुरू कर दिया था। रामनगर पुलिस ने किसी तरह से उनको समझा बुझा कर घर वापस भेज दिया। किसी अधिकारी के रात को मौके पर न पहुंचने से भी लोग नाराज थे।https://gknewslive.com