लखनऊ। लखीमपुर खीरी जैसा हादसा अब कुशीनगर से सामने आया है जहां रामकोला थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन को निकले जुलूस में शामिल लोगों को एक तेज़ रफ़्तार कार ने रौंद दिया। जिससे छः लोग घायल हो गए है, जबकि तीन की हालत चिंताजनक बानी हुई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी जिससे कार चालक की भी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
दरअसल, घटना रामकोला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज बाजार की है। जहां शनिवार देर शाम दुर्गा विसर्जन को निकले जुलूस में शामिल लोगों को सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। बता दें लक्ष्मीगंज पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर था कि इसी बीच जिले के नामचीन डॉक्टरों में शामिल डॉक्टर आदित्य पाण्डेय की तेज रफ्तार कार जुलूस में चल रहे लोगों के बीच आ घुसी और लोगों को कुचल दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने कार चालक चिकित्सक डॉ. आदित्य पाण्डेय की जमकर पिटाई कर दी, जिससे कार चालक की भी हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे में लालाछपरा निवासी 20 वर्षीय दीपक पुत्र श्रवण, 17 वर्षीय सन्तोष पुत्र बुध्दिराम, 30 वर्षीय दीपक पुत्र रामलक्षण को कुचल दिया, जिससे ये गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ और लोगों को हल्की चोटें आई हैं। आनन-फानन में तीनों घायलों को लोगों की मदद से रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां गंभीर रुप से जख्मियों को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद आगे की चिकित्सा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।https://gknewslive.com