गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के GMDC ग्राउंड में महा-पंचायत सम्मेलन में भाग लिया। जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की ये बापू की धरती है, ये सरदार वल्लभ भाई पटेल की धरती है। बापू ने हमेशा ग्रामीण विकास की बात, आत्मनिर्भर गांव की बात, सशक्त और समर्थ गांव की बात कही है। उन्होंने आगे कहा की जब आजादी के अमृतकाल में हम हैं और आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो पूज्य बापू के सपनों के हम सब एक प्रकार से प्रतिबद्ध है कि आजादी की जंग में जो सपने देख कर लोगों ने खुद को आहत किया, अपनी जवानी खपा दी तो हमें उन सपनों को साकार करना चाहिए। मोदी ने आगे कहा की,
ग्राम स्वराज का सपना साकार करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था अपने आप में एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है और उस व्यवस्था को दिशा देने का काम, परिवर्तन लाने का निरंतर प्रयास करने का काम, उसे गति देने का काम आप सभी जन प्रतिनिधि और पंच सरपंच कर रहे हैं ।
Addressing Gujarat Panchayat Mahasammelan in Ahmedabad. Watch. https://t.co/PzwWhk8Xr8
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता