लखनऊ: देश में पांच राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव पूरे हुए और इनमें से चार में बीजेपी को जीत मिली. उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी भाजपा ने दोबारा जीत हासिल की. यूपी में तो योगी आदित्यनाथ का दोबारा सीएम बनना कंफर्म है, लेकिन उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए किसका नाम फाइनल किया जाना है, यह अभी तय नहीं हुआ है. अब इसको लेकर बीजेपी एमपी रमेश पोखरियाल निशंक ने जवाब दिया है.
चीफ मिनिस्टर के लिए इन नामों पर हो रही चर्चा
बता दें, उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री चेहरे के लिए श्रीनगर विधायक और निवर्तमान मंत्री धन सिंह रावत का नाम चर्चा में है. उनके अलावा, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का नाम भी सामने आ रहा है. इतना ही नहीं, सतपाल महाराज का नाम भी इस रेस में शामिल है.