लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में नागालैंड प्राणि उद्यान से बीते महीने 16 मार्च को तीन और नए मेहमान आए थे। दरअसल, पिछले महीने नागालैंड प्राणि उद्यान से एक नर और दो मादा स्लो लॉरिस आए थे। अब तक इनको क्वारंटाइन में रखा गया था। इन स्लो लॉरिस को डक पॉण्ड के पास बाड़े में दर्शकों के देखने के लिए मंगलवार को रखा गया।

यह भी पढ़ें: Covid-19: कोरोना का बढ़ता खतरा, चौथे दिन मिले दो हजार से अधिक केस

नर स्लो लॉरिस का आकार 18 से 27 सेमी. और मादा स्लो लॉरिस का आकार 15 से 25 सेमी होता है। इनका वजन लगभग एक किलो ग्राम होता है। जीवन काल 20 वर्ष वनों में और 24 वर्ष तक प्राणि उद्यानों में होता है। सोमवार को चिड़ियाघर बंद रहता है, इसलिए सोमवार को ही इन्हें बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया। मंगलवार को जब चिड़ियाघर खुलेगा और लोगों को तीन नए मेहमान दिखाई देंगे। https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *