Himachal Elections 2022: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए हो रहे आमचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा की। जिला सोलन की बददी तहसील स्थित बरोटीवाला हरिपुर रोड पर खेल मैदान में आयोजित इस चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मायावती लगातार बीजेपी व कांग्रेस पर हमलावर रही। बीजेपी व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मायावती ने अपने संबोधन में कहा की, दोनों ही (बीजेपी व कांग्रेस) गरीब व मेहनतकश जनता का शोषण करने बाली पार्टियों है और यही कारण है कि इन दोनों पार्टियों की यहाँ रही सरकारों में हिमाचल प्रदेश की जनता का अब तक आपेक्षित व सुखद भला नहीं हो पाया है। दोनों ने हिमाचल की जनता को मायूस किया है। उन्होंने कहा की, प्रदेश में कई बार इन पार्टियों की सरकार आई और चली गई, पर किसी ने भी यहाँ की जनता पर दिन नहीं दिया। यहाँ की जनता आज भी अपनी खुशी , शहाल एवं विकास के लिए तरस रही है, यह अति दुःखद दुर्भाग्यपूर्ण है।
विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलने के साथ ही मायावती ने अपनी पार्टी (बसपा) की तारीफों के पुल बांधते हुए लोगों को बी.एस.पी. पर विशवास कर एक बार मौका देने की बात कही। उन्होंने कहा की, सभी समस्याओं के बेहतर निदान के लिए बी.एस.पी. के रूप में उन्हें नये विकल्प को इस बार जरूर आजमाना चाहिये। बीएसपी गरीबों , मजलूमों शोषितों व उपेक्षितों आदि के हितों की रक्षा व कल्याण को समर्पित सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय के सिद्धान्त पर चलने वाली सही पार्टी है। देश भर में परमपूज्य बाबा साहेब डा . भीमराव अम्बेडकर के अनुवाई व बी.एस.पी. से जुड़े लोग मिशनरी भावना के तहत चुनाव में भाग लेते हैं और उन्हें एक शक्ति के रूप में एकजुट रखने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का आमचुनाव भी बी.एस.पी. लोगों के तन , मन , धन के सहयोग से अकेले अपने बूते पर ही लड़ रही है । मायावती ने आगे हिमाचल प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा की, आप सभी को अपने वास्तविक हित व कल्याण तथा भलाई के लिए बी.एस.पी. को इस बार जरूर आजमाना चाहिए।